Sunday, December 22, 2013

Haunted Place in uttarakhand “मुक्ति कोठरी “जहा एक डॉक्टर दिलाता था मुर्दों को मुक्ति



यह कहानी है उत्तराखंड में लोहागढ़ के चम्पावत जिले के छोटे से कस्बे कि जो ऐबी नमक बंगले में होने वाली भूतह घटनाओं पर आधारित है। यहाँ पर जिम कॉर्बेट ने एक नरभक्षी शेर को मारा था।
ऐबी नमक बंगला 1900 के दशक में उसके मालिक के नाम पर रखा गया था। इस ऐबी बंगले को बाद में एक हॉस्पिटल में बदला गया जहाँ परपर एक डॉक्टर लोगो कि मौत को पहले से ही बता देता था , उसके बाद वह उस मरीज़ को उस हॉस्पिटल में स्थित “मुक्ति घर” में भेज देता था और अगली सुबह ही उस मरीज़ कि मौत हो जाती थी। इसके बारे में अबी भी भ्रम है कि वो डॉक्टर मरीजो को मरता था या वो प्राकृतिक रूप से मरते थे।
ऐबी पुरे एरिया का पहला घर था जो कि उस पहाड़ी पर प्रेतो का गढ़ है । यहाँ पर कई भुत कि कहानिया प्रचलित है, जिसमे लोगो के अनुसार यहाँ “भूत कि ढांग” पर दो आत्माओं को रत को टहलते हुए देखा गया है। इस कहानी को लेकर ZEE TV पर प्रस्तूत “FEAR FILES” show में इसका रुपांतरण किया गया है जो एपिसोड काफी लोकप्रिय रहा है।

No comments:

Post a Comment